भारत में दस करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ता
भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 13 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है
एक सर्वेक्षण के आधार पर जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या सितंबर में दस करोड़ को पार कर गई है.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके आकलन के अनुसार इस वर्ष के अंत यानी दिसंबर तक इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 12 करोड़ को पार कर जाएगी.ये रिपोर्ट 'इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया' (आईएएमएआई) ने जारी की है.इसके लिए संस्था ने इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो (आईएमआरबी) के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया है. मीडिया से हुई बातचीत में भारत के संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि ये संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही है कि इंटरनेट को आम लोगों तक पहुँचाया जाए.
रिपोर्ट
आईएएमएआई की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के अंत तक भारत में 11.2 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे. इनमें से 8.8 करोड़ लोग शहरी इलाक़ों में रहने वाले हैं और 2.4 करोड़ ग्रामीण इलाक़ों में. संस्था का कहना है कि पिछले साल से अगर इसकी तुलना करें तो इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 13 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.हालांकि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंटरनेट के इन उपभोक्ताओं में से नौ करोड़ ऐसे हैं जो महीने में एक बार इंटरनेट का उपयोग करते हैं. इन नौ करोड़ लोगों में से सात करोड़ शहरी इलाक़ों में हैं और दो करोड़ ग्रामीण इलाक़ों में. आईएएमएआई की रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि वर्ष 2009 की तुलना में अपने घरों पर इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या काफ़ी बढ़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे शहरों में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या अभी भी आठ महानगरों की तुलना में अधिक है क्योंकि लगभग 60 प्रतिशत उपभोक्ता छोटे शहरों से ही आ रहे हैं.संस्था ने सर्वेक्षण के आधार पर कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के युवा इंटरनेट की ओर तेज़ी से आकर्षित हो रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें