बुधवार, 16 नवंबर 2011

current affairs one liners in hindi


•    वह स्थान जहां पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई-इस्लामाबाद
•    भारत का वह निशानेबाज जो आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान पाप्त करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बना-रंजन सोढ़ी
•    सर्वोच्च न्यायालय के वह पूर्व न्यायाधीश जिसे कर्नाटक के लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई गई-न्यायामूर्ति शिवराज वी पाटिल
•    वह स्थान जहां 57वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 1 अगस्त 2011 को सम्पन हुआ-लंदन
•    भारतीय जनता पार्टी के वह सांसद जिसे कर्नाटक राज्य के 26 वें मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई गई-डीवी सदानंद गौड़ा
•    सिक्किम के वह मुख्यमंत्री जिसे सिक्किम उच्च न्यायालय ने एक महीने की जेल की सजा सुनाई-नर बहादुर भंडारी
•    वह देश जिसने काठमांडू में खेली गई पहली सैफ अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता 2011 का खिताब जीत लिया-पाकिस्तान
•    वह उर्दू कवि जिसे सर सैयद लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया-एएमके  शहरयार
•    वह स्थान जहां भारत-पाकिस्तान सांसद वार्ता-II संपन्न हुई-नई दिल्ली
•    वह अभिनेत्री जिसे वी-जान ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया-सोनाली बेंद्रे
•    वह सीपीआई (एम) नेता जिसका 20 अगस्त 2011 को निधन हो गया-एमके पांडे
•    वह अस्पताल जिसने अलग-अलग रक्त समूहों के व्यक्तियों के बीच देश का पहला सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किया-कमीनेनी अस्पताल हैदराबाद
•    वह इतिहासकार जिसका 21 अगस्त 2011 को निधन हो गया-आरएस शर्मा
•    वह व्यक्ति जिसने वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया-देवेन शर्मा
•    वह व्यक्ति जिसे वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-डगलस पीटरसन
•    वह व्यक्ति जिसे वर्ष 2011 के सांख्यिं‍की का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया-प्रो वि‍क्टर योहोई
•    वह कांग्रेसी नेता जिसे तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया-के रोसैया
•    वह पूर्व न्यायाधीश जिसे बिहार का लोकायुक्त नियुक्त किया गया-चंद्रमोहन प्रसाद
•    वह स्थान जहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2011 का आयोजन 14 से 27 नवम्बर 2011 के मध्य किया जाना है-प्रगति मैदान
•    वह फ़ुटबाल खिलाड़ी जिसे वर्ष 2010-11 का यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप का पुरस्कार दिया गया-लियोन मेसी
•    वह शहर जहां 13वीं विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 27 अगस्त से 4 सितम्बर 2011 के मध्य आयोजित की गई-दीगू
•    वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे वर्ष 2011 के आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया-कुमार संगकारा 

कोई टिप्पणी नहीं: