· वह वैज्ञानिक/वैज्ञानिकों को जिसे वर्ष 2011 का चिकित्सा के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया- Ans.- ब्रूस बीटलर, ज्यूल्स होफमैन राल्फ स्टीनमैन · बिहार के वह पूर्व मुख्यमंत्री जिसका “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” नई दिल्ली में 3 अक्टूबर 2011 को निधन हो गया- Ans.- भागवत झा आजाद · वह महिला जिसे डेनमार्क की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ- Ans.- हेले थोर्निग श्मिट · वह वैज्ञानिक और शिक्षाविद जिसका चयन वर्ष 2011 के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया- Ans.- प्रो. यशपाल · भारत की वह संस्था जिसको संयुक्त राष्ट्र के दो प्रमुख संगठनों-अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का बाहरी ऑडिटर नियुक्त किया गया- Ans.- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक · सर्वोच्च न्यायालय का वह पूर्व न्यायाधीश जिसे भारतीय प्रेस परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- Ans.- न्यायामूर्ति मार्कन्डेय काटजू · स्वीडन का वह कवि जिसका चयन साहित्य के नोबेल पुरस्कार 2011 के लिए किया गया- Ans.- टॉमस ट्रांसट्रोमर · पद्मभूषण से सम्मानित वह गजल गायक जिसका 10 अक्टूबर 2011 को मुम्बई में निधन हो गया- Ans.- जगजीत सिंह · वह भारतीय भाषा जो अमरीका स्थित यूनीकोड कंसोर्टियम की आधिकारिक पूर्ण सदस्य बनी- Ans.- तेलुगु · वह अर्थशास्त्री जिसका चयन वर्ष 2011 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार हेतु चयन किया गया- Ans.- अमरीका के टॉमस सार्जेंट और क्रिस्टोफर सिम्स · चेतन भगत की वह पुस्तक जिसे 7 अक्टूबर 2011 को रिलीज की गई- Ans.- रिवोल्यूशन 2020: लव, करप्शन · लीबिया का वह तानाशाह शासक जिसे उसके गृहनगर सिर्ते में 20 अक्टूबर 2011 को नाटो सैनिकों द्वारा मार दिया गया- Ans.- मुअम्मार गद्दाफी · उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी का वह विधायक जिसे निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च की गलत जानकारी देने के कारण तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया- Ans.- उमलेश यादव · वह राज्य जहां कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राजमाता जिजाऊ कुपोषण मुक्त ग्राम अभियान शुरू किया- Ans.- महाराष्ट्र · वह देश जिसको संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने पूर्ण सदस्यता देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की- Ans.- फिलिस्तीन · वह खिलाड़ी जिसने डब्ल्यूटीए (Women's Tennis Association) टूर चैंपियनशिप 2011 का खिताब जीता- Ans.- पेत्रा क्वितोवा · कांग्रेस का वह नेता जिसने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से 31 अक्टूबर 2011 को इस्तीफा दे दिया- Ans.- जारबॉम गामलिन · वह भारतीय राजनयिक जिसे दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रमंडल समूह का महासचिव नियुक्त किया गया- Ans.- कमलेश शर्मा · वह शहर जहां राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों का द्विवार्षिक सम्मेलन (चोगम, Commonwealth Heads of Government Meeting) 28-30 अक्टूबर 2011 के मध्य आयोजित किया गया- Ans.- पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) · अमेरिका की वह राजनीतिज्ञ जिसने नो हायर ऑनर नामक पुस्तक लिखी- Ans.- पूर्व विदेशमंत्री कोंडोलिजा राइस |
रविवार, 13 नवंबर 2011
current Affairs one liners( hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें